businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी का न्यूजीलैंड तेल, गैस उत्खनन में प्रवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC enters New Zealand oil, gas explorationवेलिंगटन| सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस उत्खनन कंपनी ओएनजीसी विदेश ने पहली बार न्यूजीलैंड के तेल एवं गैस उत्खनन क्षेत्र में रुचि ली है। यह जानकारी मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। न्यूजीलैंड हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेल एवं गैस उत्खनन क्षेत्र आवंटित करने के लिए 2012 में नई प्रणाली स्थापित किए जाने के बाद ऊर्जा और संसाधन मंत्री सिमॉन ब्रिज ने ताजा दौर के आवंटन को सबसे सफल आवंटन बताया है। इस दौर में 15 नए उत्खनन लाइसेंस जारी किए गए। इनमें नौ उत्खनन क्षेत्र समुद्र में और छह समुद्र तट पर हैं।

ओएनजीसी को तारानाकी की खाड़ी में 12 साल का परमिट मिला है।

कंपनी प्रतिनिधि और न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त रवि ठाकुर ने बीहाइव में आयोजित परमिट आवंटन समारोह में हिस्सा लिया।