businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईओसी करेगी गुजरात रिफाइनरी मे 6800 करोड रूपए का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 OC to invest Rs 6800 cr to upgrade Gujarat refinery unitवडोदरा। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि वह अपनी गुजरात रिफाइनरी की क्षमता बढाने तथा ईंधन की गुणवत्ता सुधारने के लिए 6,800 करोड रूपए निवेश करेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एसके धर गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईओसी कुछ क्षमता को बढाकर 1.8 करोड टन करने के लिए 5000 करोड रूपए निवेश करेगी। इसकी मौजूदा क्षमता 1.37 करोड टन है। इसके अलावा कंपनी अपने ईंधन की गुणवत्ता सुधारने के लिए 1800 करोड रूपए निवेश करेगी। कंपनी अपने ईंधन को कम सल्फर वाले भारत चरण (बीएस-चार व बीएस-पांच) नियमों के अनुकूल बनाना चाहती है। कंपनी का कारखाना कोयली गांव में है।