businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओबीसी का मुनाफा 0.77 प्रतिशत बढा

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 OBC 0.77 percent increase in profitsनई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के ओरियंटल बैंक आफ कार्मस ने मार्च में समाप्त तिमाही में 310.32 करोड रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के 307.94 करोड रूपए की तुलना में 0.77 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने बताया कि वर्ष 2013-14 की अंतिम तिमाही में उसकी कुल आय 5655.36 करोड रूपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 4996.01 करोड रूपए की तुलना में 13.20 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने बताया कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में उसने 1139.41 करोड रूपए का लाभ कमाया है जो वर्ष 2012-13 के 1327.95 करोड रूपए की तुलना में 14.20 प्रतिशत कम है।
 इस वित्त वर्षा में बैंक की कुल आय 20962.75 करोड रूपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की 19359.49 करोड रूपए की तुलना में 8.28 प्रतिशत अधिक है।