निसान की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2015 | 

मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया ने गुरूवार को कहा कि 2014-15 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 24.2 फीसदी अधिक रही। कंपनी ने बताया कि आलोच्य वर्ष में उसने 47,474 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले यह संख्या 38,220 थी। कंपनी ने बताया बिक्री में दर्ज की गई वृद्धि के मामले में वह उद्योग में तीसरे स्थान पर रही।
निसान इंडिया के अध्यक्ष गिलौम सिकार्ड ने कहा,""भारत में अपने 10वें साल में दर्ज की गई प्रगति से हम खुश हैं। 2014 एक महत्वपूर्ण वर्ष है, क्योंकि हमने एक स्वतंत्र बिक्री और विपणन संगठन के साथ अपने भारतीय कारोबार को फिर से स्थापित किया है।"
उन्होंने कहा, "दो नए मॉडल की लांचिंग और नेटवर्क के तेज विस्तार से बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है। हमने 2020 तक पांच फीसदी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है और हम अपने प्रदर्शन को कायम रखने और बेहतर करने पर ध्यान दे रहे हैं।" 2014 में कंपनी के बिक्री नेटवर्क की संख्या बढ़कर 176 हो गई, जिसमें 60 आउटलेट 2014 में जो़डे गए।