निसान मोटर इंडिया की बिक्री 64 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | 

नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री सितंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 64 फीसदी अधिक रही। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक उसने सितंबर 2014 में 4,145 कारें बेचीं। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 2,527 कारें बेची थीं। इसके साथ ही मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री 25,741 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 12,515 थी।