होंडा जल्द लॉन्च करेगी यह बाइक!
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2014 | 

जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता होंडा को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही थी कि कंपनी भारतीय बाजार में अपनी 160सीसी बाइक लॉन्च करने वाली है। होंडा की नई बाइक का आखिरकार अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है। होंडा 160सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक "होंडा सीबी यूनिकॉर्न" होगी। होंडा की नई बाइक की कीमत 63695 (एक्स शोरूम) होगी। कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में सीबी यूनिकॉर्न 2015 अपग्रेड मॉडल लॉन्च करने वाली है। नई सीबी यूनिकॉर्न अपने पिछले मॉडल से काफी अलग है, इसलिए आप इसको एक नई बाइक के तौर पर भी देख सकते हैं। इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। फिलहाल अभी इसके फ्रंट लुक के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि हैडलैंप्स को कैमरे में कैद नहीं किया जा सकता है।