होंडा अगले माह लॉन्च करेगी सीबी हार्नेट 160 आर बाइक
Source : business.khaskhabar.com | Nov 23, 2015 | 

नई दिल्ली। होंडा कंपनी अगले माह अपनी एक और नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। होंडा अपनी इस नई बाइक को सीबी होर्नेट 160 आर के नाम से लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि होंडा ने हाल ही में अपनी नई बाइक सीबी शाइन एसपी लॉन्च की है।
फिलहाल कंपनी ने दिसंबर में लॉन्च होने वाली अपनी बाइक के नाम की अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार होंडा की अगली बाइक का नाम सीबी होर्नेट 160 आर होगा। इस बाइक को कंपनी दिसंबर माह के पहले सप्ताह में लॉन्च सकती है।
खबरों के अनुसार होंडा की इस नई बाइक में 162.71 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा होगा। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा। साथ ही होंडा अपनी नई बाइक मे इको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे की बाइक का माइलेज बढेगा। खबरों के अनुसार होंडा सीबी होर्नेट 160 आर में मोनो हैडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एलॉय व्हील जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इस बाइक की अनुमानित कीमत अनुमानित कीमत 74,500 रूपये से लेकर 85,000 रूपये तक हो सकती है।