businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयर इंडिया नया ऑफर "गेट अपफ्रंट"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 National carrier Air India launches Get Upfront offerनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया ने "गेट अपफ्रंट" नाम से एक विशेष पेशकश की है जिसमें इकॉनामी क्लास के यात्री कुछ अतिरिक्त भुगतान करके एक्जीक्यूटिव केबिन का मजा ले सकते हैं, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्री फर्स्ट क्लास में यात्रा कर सकते हैं।

कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरूवार को शुरू की गई इस पेशकश के तहत अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया और सुदूर पूर्व जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के अलावा 45 घरेलू मागों" पर यात्रा शामिल है। इस पेशकश का लाभ अगले साल मार्च तक उठाया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि 750 किलोमीटर तक की दूरी के लिए घरेलू मार्ग पर इकोनामी क्लास में यात्रा करने वाले यात्री महज 5,500 (सेवाकर छोडकर) रूपए का भुगतान कर दो दर्जा उपर जा सकते हैं।

इसी तरह, 750 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए घरेलू यात्री को 7,500 रूपए (सेवाकर छोडकर) भुगतान करना होगा।