नाल्को का कारोबार साल 2014-15 में शीर्ष पर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2015 |
भुवनेश्वर। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी, नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (नाल्को) का कारोबार वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 7,774 करोड रूपए के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर रहा जो पिछले साल 7,024 करोड रूपए था। नाल्को ने यहां जारी एक बयान में कहा समीक्षाधीन अवधि में ओडिशा स्थित एल्यूमीनियम कंपनी का सकल कारोबार (अस्थाई) 2012-13 में दर्ज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7,247 करोड को भी पार कर गया।
हालांकि, वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी की निर्यात से होने वाली आय घटकर 3,307 करोड रूपए रह गई जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,719 करोड रूपए थी। इसके अलावा नाल्को ने इस साल आंध्रप्रदेश की गंडीकोटा और राजस्थान की जैसलमेर इकाई से कुल 181 मेगावाट पवन उर्जा का उत्पादन किया। वर्ष के दौरान कंपनी ने भुवनेश्वर स्थित अपने कापरेरेट कार्यालय और टाउनशिप में 260 किलोवॉट के छत पर लगने वाले सौर ऊर्जा प्रणाली को भी चालू किया। वर्ष के दौरान कुल 167 किलो यूनिट सौर ऊर्जा का उत्पादन किया गया।