भेल के नए निदेशक टी एन वीराघवन नियुक्त
Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | 

नई दिल्ली। भारी इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने टी एन वीरराघवन को इंजीनियरिंग शोध और विकास का नया निदेशक नियुक्त किया है। वीरराघवन इसके पहले भेल के रानीपेत बॉयलर सहायक संयंत्र में कार्यकारी निदेशक के तौर पर कार्यरत थे। वीरराघवन ने वर्ष 1977 में बेंगलुरू में एक प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में भेल से जुडे और 38 साल की अपनी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर रहे।