मोटोरोला का मोटो ई लांच
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2014 | 

मोटोरोला मोबिलिटी ने मंगलवार को अपना सस्ता स्मार्टफोन मोटो ई को लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है।
कंपनी ने यहां एक बयान में कहा, "मोटो ई आज रात ठीक 12 बजे से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर 6,999 रुपये में उपलब्ध हो जाएगा। सबसे पहले भारत में इस फोन को लांच किया गया और इसके बाद दुनिया के पांच अन्य देशों में यह फोन लांच किया जाएगा।"
मोटोरोला मोबिलिटी, ईएमईए एंड एपीएसी के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष, मैगनस अहलविस्ट ने कहा कि यह फोन उन खरीदारों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो कीमत के प्रति संवेदनशील होते हैं और अपने फीचर फोन पर इंटरनेट का अनुभव नहीं कर पाते हैं।
दो सिम कार्ड की सुविधा वाला मोटो ई में उच्च रिजोल्यूशन वाला 4.3 इंच का डिस्प्ले है और यह आधुनिक एंड्रायड प्लेटफार्म पर काम करता है।