होंडा मोटरसाइकिल्स की बिक्री 4 लाख से अधिक
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी कुल बिक्री सितंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 33 फीसदी अधिक रही। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक उसने सितंबर 2014 में 4,38,521 मोटरसाइकिलें बेचीं। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 3,28,907 मोटरसाइकिलें बेची थीं। बयान में कहा गया कि कंपनी के इतिहास में पहली बार किसी महीने में बिक्री चार लाख से अधिक रही। बिक्री एवं विपणन उपाध्यक्ष यादविंदर एस. गुलेरिया ने कहा, ""हमने इस महीने 4.38 लाख वाहनों की रिकार्ड बिक्री की। गुजरात से कोलकाता तक हम इस नवरात्रि के मौके पर ग्राहकों की उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया देख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह रूझान अक्टूबर 2014 में भी बना रहेगा।""