प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2015 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरूवार को प्याज पर से न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) हटा लिया, क्योंकि देश में इसकी समुचित आपूर्ति शुरू हो गई है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, एमईपी 400 डॉलर प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया गया है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ""सरकार ने प्याज के एमईपी की बुधवार 23 दिसंबर 2015 को समीक्षा की थी।"" बयान में कहा गया है, ""महाराष्ट्र की उत्पादक मंडियों और उपभोक्ता मंडियों में प्याज के थोक मूल्य में गिरावट और आवक में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने एमईपी को 400 डॉलर प्रति टन से घटाकर शून्य करने का फैसला किया।""