नए अंदाज के साथ आ रही है बीएमडब्लू की मिनी कूपर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 19, 2016 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्लू जल्द ही अपनी कूपर कार का नया मॉडल लेकर आने वाली है। कूपर का यह नया मॉडल कन्वर्टीबल होगा। बीएमडब्लू अपनी इस मिनी कूपर कन्वर्टीबल को 16 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी। मॉडल लेकर आ रही है। कंपनी इसे मिनी कूपर कन्वर्टीबल को भारत में 16 मार्च को लॉन्च कर रही है। गौरतलब है कि यह बीएमडब्लू की मिनी कूपर का भारत में तीसरा मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी अपनी इस कार के दो मॉडल लॉन्च कर चुकी है।
गौरतलब है कि दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान कंपनी के अध्यक्ष फिलिप वॉन ने कहा कि कंपनी इस वर्ष मिनी कूपर कन्वर्टीबल और क्लबमैन मॉडल लॉन्च करेगी। खबरों के अनुसार कंपनी की मिनी कूपर कन्वर्टीबल एक थ्री डोर सॉफ्ट टॉप कन्वर्टीबल होगी। बताया जा रहा है कि यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में लॉन्च होगी। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.5 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगा होगा। वहीं वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन लगा होगा। मिनी कूपर के दोनों वेरिएंट फ्रंट व्हील ड्राइव होंगे जिनमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए जाएंगे।