माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया लूमिया 435 स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | 

नई दिल्ली। तकनीकी क्षेत्र में दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी अब मोबाइल यूजर्स के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने सस्ते स्मार्टफोन्स के सेगमेंट में सबसे सस्ता लूमिया स्मार्टफोन लूमिया 435 लॉन्च किया है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो लूमिया 435 माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्टोर पर ही मिल रहा है। इस फोन की कीमत माइक्रोसॉफ्ट ने 5,999 रूपए रखी है। इस कीमत पर बाजार में मौजूद लूमिया 435 सबसे सस्ता विंडोज फोन हैंडसेट है। इ
स ड्यूल सिम फोन में 4-इंची स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 480 गुना 800 पिक्सल है और 1.2 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर स्न्ज्ञैपड्रैगन 200 प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन की मेमरी 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल है। इस माइक्रोसॉफ्ट स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और वीजीए फ्रंट कैमरा है। साथ ही 1,560 एमएएच बैटरी है। लूमिया 435 में विंडोज 8.1 ओएस है जिसमें एक "ऎक्शन सेंटर" है, जो कि ऎंड्रॉयड फोन्स के नोटिफिकेशन सेंटर जैसा है।