मार्च 2015 तक देश मे 80 शाखाएं खोलेगा भारतीय महिला बैंक
Source : business.khaskhabar.com | Jan 12, 2015 | 

भोपाल। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) मार्च-2015 तक देश में 80 शाखाएं खोलेगा। इनमें से 20 शाखाएं ग्रमीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी। बीएमबी की पहली अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियम ने बताया कि मार्च 2015 तक बैंक ने 80 शाखाएं खोलने का लक्ष्य बनाया है। इनमें से 20 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जाएंगी। वह यहां राजधानी भोपाल में बैंक की पहली शाखा खुलने के अवसर पर आई थीं, जो देश की 39वीं शाखा है। बैंक ने इससे पहले इंदौर में शाखा खोली है और शीघ्र ही उज्जैन में एक शाखा खोलने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि बैंक मंगलवार को बंगलौर में 40वीं शाखा खोलेगा। बैंक द्वारा इसी प्रकार सूरत, विजयवाडा, जमशेदपुर और नागपुर में भी बैंक शाखाएं स्थापित किए जाने की योजना है। भोपाल शाखा का उदघाटन मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव निर्मला बुच ने किया, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव अरूणा शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। उषा सुब्रमणियम ने बैंक की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बैंक अपने यहां टेक्नालाजी को बेहतर करना चाहती है ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिलता रहे। उन्होंने बताया कि बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रही है और यह बेहद ग्राहक अनुकूल है। उन्होंने कहा कि सामान्य खासियतों के साथ इसमें इस्तेमाल में आसान और मूल्यवर्धित खासियतें भी हैं। बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि जल्दी ही बैंक अपनी मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करेगा। मोबाइल बैंकिंग में काई अनूठी खासियतें होंगी। इनमें आसानी से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि बैंक महिलाओं के लिए विशेष उत्पाद डिजाइन करने के अपने मार्ग पर चल रहा है ताकि उन्हें आर्थिक मुख्य धारा में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक के महिला उत्पाद जैसे बीएमबी परवरिश, बीएमबी अन्नपूर्णा, बीएमबी श्रंगार आदि का लक्ष्य महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद महिलाओं को उद्यमी बनने के लिये प्रेरित करना है।