मर्सिडीज की नई पावरफुल कार एएमजी जीटी एस लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2015 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई कार लॉन्च कर दी है। मर्सिडीज ने अपनी नई कार एएमजी जीटी एस के नाम से लॉन्च की है। मर्सिडीज की यह नई कार एएमजी जीटी का नया मॉडल है।
गौरतलब है कि एएमजी जीटी सीरीज की कारें मर्सिडीज की सबसे पावरफुल कारों में गिनी जाती हे। मर्सिडीज ने अपनी इस नई कार में इसमें 4.0 लीटर वी 8 टि्वन टर्बो इंजन लगाया है। एएमजी जीटी एस में 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम है।
स्पीड के मामले में यह कार हवा से बातें करती हैं। मर्सिडीज की इस कार की टॉप स्पीड 310 किमी प्रति घंटा है और यह मात्र 3.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड लेती है। दिल्ली में मर्सिडीज बेंज की इस नई कार की एक्स शोरूम कीमत 2.40 करोड रूपए रखी गई है।