मर्सिडीज ने लॉन्च की एएमजी सी 63एस कार
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2015 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने काफीले में इजाफा करते हुए एक नई कार लॉन्च की है। मर्सिडीज बेंज ने अपनी इस नई कार को एएमजी सी 63 एस के नाम से लॉन्च किया है। मर्सिडीज की यह कार एएमजी सी 63 सी क्लास के प्लेटफॉर्म पर बनी है। लेकिन यह कार परफॉर्मेस और पावर में किसी रेसिंग कार से कम नहीं है। इस कार में 4 लीटर टि्वन टर्बो वी 8 इंजन लगा है। रफ्तार की अगर बात करें तो एएमजी सी 63 मात्र 4 सैकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की ररफ्तार पकड लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है। इस कार की कीमत कंपनी ने 1 करोड 30 लाख रूपये रखी है। साथ ही कंपनी का कहना है कि अभी मर्सिडीज 4 और कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है।