इस साल 15 नई कारें लॉन्च करेगी मर्सिडीज बेंज!
Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | 

मुंबई। जर्मनी की महंगी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया 2015 में देश में 15 नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए जाएंगे और डीलर्स की संख्या भी बढाई जाएगी। कंपनी ने कहा कि किसी भी एक साल में यह नए प्रॉडक्ट की सबसे बडी लॉन्चिंग होगी। कंपनी ने एक बयान में विकास रणनीति के बारे में कहा, "रणनीति का मकसद न सिर्फ पुराने कन्जयूमर्स को ब्रैंड से जोडे रखना है, बल्कि नए युवा ग्राहक भी बनाने हैं, जो मर्सेडीज-बेंज खरीदना चाहते हैं।" कंपनी इस साल डीलर्स की संख्या बढाएगी और दूसरी, तीसरी क्लास के शहरों सहित बडे शहरों में कुल 15 नए आउटलेट खोलेगी। कंपनी चाकन प्लांट में और इन्वेस्टमेंट करेगी, जिससे उसका कुल निवेश बढकर 1,000 करोड रूपए से अधिक हो जाएगा। इस संयंत्र की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को हाल में ही मंजूरी मिली है, जिसमें उत्पादन जून 2015 तक शुरू हो जाएगा। कंपनी ने कहा, "नए विस्तार के साथ संयंत्र की क्षमता अब 20 वाहन सालाना हो जाएगी, जो किसी भी महंगी क्लास की कार निर्माता कंपनी के लिए सर्वाधिक है।"