मर्सिडीज बेंज चीनी बाजार से वाहन वापस लेगी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | 

बीजिंग। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज चीन के बाजार में आयातित कुछ वाहनों को वापस लेगी। इन वाहनों की सीट बेल्ट एवं सॉफ्टवेयर में दिक्कतों की वजह से इन्हें बाजार से वापस लिया जा रहा है। चीन की शीर्ष निगरानी संस्था ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन इंस्पेक्शन एंड क्वारैनटाइन के मुताबिक, कंपनी ने 2014-2016 के बीच निर्मित एस500 4मैटिक और एस63 एएमजी 4मैटिक वाहनों की सीट बेल्ट में दिक्कतों की वजह से इन्हें वापस लेना शुरू कर दिया है। मर्सिडीज 13 नवंबर से 2013-15 के बीच निर्मित कुछ एस400 एल हाइब्रिड वाहनों और 25 फरवरी 2013 से 24 सितंबर 2014 के बीच निर्मित वाहनों को भी ईधन प्रणाली सॉफ्टवेयर की समस्या की वजह से बाजार से वापस लेगी। हालांकि, संस्था ने बाजार से वापस लिए जाने वाले इन वाहनों की कुल संख्या उजागर नहीं की। कंपनी इन वाहनों का निरीक्षण और जरूरत प़डने पर कलपुर्जो का बदलाव निशुल्क करेगी। (आईएएनएस)