मर्सिडीज बेंज की नई कार लॉन्च, कीमत 8.9 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज बेंज ने अपनी नई गाडी "एस 600 गार्ड" का नया संस्करण भारत में लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में शुरूआती कीमत 8.9 करोड रूपए है। यह उच्च स्तर के बैलेस्टिक सुरक्षा श्रेणी के लिए प्रमाणित है। इसे उच्च स्तर के अधिकारी और उद्योगपति समेत हाई प्रोफाइल ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी इबेरहार्ड केर्न ने कहा, "नए एस 600 गार्ड पेश करने के साथ कंपनी ने विशेष सुरक्षा वाहन का नया रेंज ई-गार्ड और एम-गार्ड भारतीय बाजार के लिए पेश किया है।"
कंपनी ने कहा कि उसने नए एस 600 गार्ड के लिए कई ऑर्डर मिल चुके हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के गार्ड पोर्टफोलियो में एस 600 गार्ड, ई-गार्ड और एम-गार्ड वाहन शामिल हैं।