मर्सिडीज बेंच की बिक्री 25 फीसदी बढी
Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2014 | 

नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज के लिए भारत में यह साल अच्छा रहा है। वर्ष 2014 की पहली छमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 25 फीसदी बढकर 4717 इकाई रही। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इससे पूर्व वर्ष 2013 में जनवरी-जून के दौरान कंपनी ने देश में 3,758 वाहन बेचे थे।
कंपनी के अनुसार नए वाहनों को पेश किए जाने, नेटवर्क के विस्तार के कारण कंपनी की बिक्री बढी है। कंपनी 64 शोरूम के जरिए देश के 36 शहरों में काम कर रही है। इसके अलावा वह अपना नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है। मर्सिडीज बेंज के इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने एक बयान में कहा कि 2014 हमारे लिए उत्कृष्ठता वर्ष है। हमारी कोशिश है कि आधुनिक लग्जरी कारों के नए मानक स्थापित किए जाएं।