मर्सीडीज बेंज ने लॉन्च की सी-क्लास कार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | 

नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज ने बुधवार को अपनी सी-क्लास सेडान का डीजल संस्करण पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 42.9 लाख रूपए है। मर्सीडीज बेंज ने एक बयान में कहा है कि सी क्लास के डीजल संस्करण में दो रूप पेश किए हैं। सी 220 सीडीआई स्टाइल की दिल्ली में कीमत 39.9 लाख रूपए और सी 220 सीडीआई एडवांटेज की कीमत 42.9 लाख रूपए है। इसके साथ ही कंपनी ने सी क्लास का उत्पादन चाकन (पुणे) संयंत्र में शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने चाकन कारखाने की क्षमता बढाकर 20,000 इकाई सालाना कर दी है। कंपनी के नए कारखाने से उत्पादन 2015 में शुरू होगा।