मर्सिडीज बेंज की यह शानदार कार हुई लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2015 | 

मुंबई। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी नई कार ए क्लास हैचबैक फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम हैचबैक की अपील बढाने के लिए कार में कुछ अपडेट्स किए गए हैं। मर्सिडीज बेंज ने ए क्लास की ए180 कार को सिर्फ पेट्रोल ट्रिम में जबकि ए200 कार को डीजल गाइज में ऑफर किया गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है और डीजल वर्जन में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है। इस कार में कंपनी ने कई नए फीचर्स जोडे हैं।
इसमें ऑप्शनल एलईडी हैडलैम्प्स व एलईडी के साथ रीवर्क्ड हैडलैम्प डिजाइन है। फ्रंट बंपर में नए एअर इनटेक्स हैं। कार के रिवाइज्ड टेल लाइट डिटेलिंग और इंटीग्रेटेड डुअल एक्जास्ट टिप्स के साथ एक नया डिफ्यूजर इनक्लूड है। साथ ही इसमें पैनोरेमिक सनरूफ व मर्सिडीज एप्स जैसे फीचर्स जोडे गए हैं। एक नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील इंट्रोड्यूस किया गया है।
इसके इंटीरियर में एक नया 8 इंच कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो एप्पल कारप्ले व मिररलिंक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। ए180 वर्जन की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख तथा ए200डी की कीमत 25.95 लाख रूपए रहेगी।