मर्सिडीज बेंज ने 2015 में 13502 कारें बेची
Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2016 | 

पुणे। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने कहा है कि भारत में उसने 2015 में किसी भी एक साल की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि उसने गत वर्ष 13,502 कारें बेची। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाल्ड फोल्जर ने एक बयान में कहा, ""वर्ष 2015 मर्सिडीज बेंज के लिए सफलतम वर्ष रहा।
हमने भारत में सर्वाधिक 13,502 कारों की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल आधार पर 32 फीसदी अधिक है। इससे हमें उम्मीद जगी है कि 2016 कई मायनों में उत्साह भरा साल रहेगा।"" कंपनी की बिक्री 2014 में 13 फीसदी और 2013 में 26 फीसदी बढ़ी थी। कंपनी ने 2014 में 10,201 कारें बेची थी। बिक्री में सर्वाधिक 100 फीसदी वृद्धि स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हिकल्स (एसयूवी) में हुई। इसके बाद एएमजी और ड्रीम कार शृंखला में 54 फीसदी और सेडान कारों में 42 फीसदी बिक्री बढ़ी।
बयान में कहा गया है, ""2015 में मर्सिडीज बेंज इंडिया ने स्थानीय उत्पादन पोर्टफोलियो में तीन नई कारों- जीएसए, सीएलए और मर्सिडीजमेबाच एस 500 को भी जो़डा। इस साल कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाकर दोगुना की, जिससे वह देश में महंगी कारों की सबसे ब़डी निर्माता कंपनी बन गई।"" बयान में कहा गया है, ""कंपनी ने गत वर्ष अपनी उत्पादन इकाई में 1,000 करो़ड रूपये का निवेश भी किया।"" 2016 में कंपनी की 12 नए उत्पाद पेश करने और 10 नए आउटलेटोंका उद्घाटन करने की योजना है।