मारूति की बिक्री 19.5 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | 

नई दिल्ली| कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि नवंबर में कंपनी की बिक्री 19.5 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने नवंबर 2014 में 1,10,147 कारें बेचीं, यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 92,140 थी।
कंपनी की घरेलू बिक्री 17 फीसदी बढ़ी। देश में कंपनी ने 1,00,024 कारें बेची, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 85,510 कारें बिकी थीं।
इसी दौरान निर्यात 52.7 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने आलोच्य अवधि में 10,123 कारें निर्यात कीं, जबकि यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 6,630 थी।
अल्टो, वैगनआर, रिट्ज, सिलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर और सियाज वाले यात्री कार खंड की बिक्री नवंबर में 14.9 फीसदी बढ़ी।
ओम्नी और इको वाले वैन खंड में बिक्री 52.1 फीसदी बढ़ी।
जिप्सी, ग्रैंड विटारा और एर्टिगा वाले खंड में बिक्री हालांकि 5.6 फीसदी कम रही।