मारूति ने पेश किया डिजायर का नया संस्करण
Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार कपंनी मारूति सुजुकी ने अपनी सेडान डिजायर का नया संस्करण पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 5.07 लाख रूपए से 7.81 लाख रूपए है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि नए संस्करण में फीचर, स्टाइल आदि में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार माइलेज के हिसाब से भी नया संस्करण बेहतर है। नया डीजल संस्करण 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा जो कि पूर्व संस्करण से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह पैट्रोल संस्करण की ईंधन दक्षता 20.85 किलोमीटर प्रति लीटर होगी जो कि अपेक्षाकृत 9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने डिजायर 2008 में पेश की थी और अब तक 9.12 लाख कारें बेच चुकी है।