ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण मे मारूति सुजुकी अव्वल
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | 

नई दिल्ली। कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया, जेडी पावर के ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में लगातार 16वें साल शीर्ष पायदान पर रही है। जेडी पावर 2015 इंडिया कस्टमर सर्विस इंडेक्स (सीएसआई) अध्ययन के मुताबिक, मारूति सुजुकी ने 1,000 में से 906 अंक हासिल किए सभी कारकों में अच्छा निष्पादन किया। वहीं दूसरी ओर, 880 अंकों के साथ होंडा कार्स इंडिया दूसरे पायदान पर रही, जबकि हुंदै मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स तीसरे पायदान पर रहीं। जेडी पावर के कार्यकारी निदेशक मोहित अरोडा ने कहा, "वाहन विनिर्माता आज केवल कारों की सर्विसिंग नहीं कर रहे, बल्कि अपने ग्राहकों को बेजोड अनुभव प्रदान करने के लिए और भी काफी कुछ कर रहे हैं।