मारूति अगले साल लॉन्च करेगी इगनिस मिनी क्रॉसओवर!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | 

नई दिल्ली। कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की नई योजना अगले पांच सालों में नई कारों के 15 मॉडल लॉन्च करने की है। हाल ही में मारूति ने अपनी नई बलेनो हैचबैक पहली कार लॉन्च की। मारूति की बेलेनो हैचबैक की कीमत और हाई-टेक फीचर ने बाजार में धूम मचा दी।
खबरें आ रही है कि अब मारूति 2016 के पहले हाफ में दो और कारें पेश करने जा रही है। मारूति की आने वाली कारें हैं विटारा और इगनिस मिनी क्रॉसओवर। जो अगले साल तक लॉन्च होगी।
बता दे कि इगनिस मिनी क्रॉसओवर को पहली बार जेनेवा मोटर शो में आईएम-4 कंसेप्ट कार के तौर पर पेश किया गया था। इस कार का वकिंüग मॉडल हाल ही में टोक्यो मोटर शो में पेश किया गया था और अब दिल्ली ऑटो शो में इसे भारत समेत दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।