businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी की बिक्री बढी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki sales up 29 percent in Octoberनई दिल्ली। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 24.7 प्रतिशत बढकर 1,21,063 इकाई हो गई जो अक्टूबर 2014 में 97,069 इकाई थी। मारूती सुजुकी ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो एवं वैगनआर समेत छोटी कारौं की बिक्री 5.2 प्रतिशत बढकर 37,595 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 35,753 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और हाल में पेश बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड की बिक्री इस साल अक्टूबर में 37.7 प्रतिशत बढकर 51,048 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 37,083 इकाई थी।

एमएसआई ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में काम्पैक्ट सीडान डिजायर टूर की बिक्री बढकर 3,418 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 1,408 इकाई थी। अक्टूबर माह में कंपनी की मध्यम आकार के सीडान सियाज की बिक्री 7.2 प्रतिशत घटकर 5,890 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 6,345 इकाई थी। इस महीने महंगी सेडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई।

जिप्सी, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एस-क्रॉस की बिक्री अक्टूबर में 56.5 प्रतिशत बढकर 9,435 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 6,027 इकाई थी। ओमनी और ईको जैसी वैन की बिक्री इस साल अक्टूबर में 30.8 प्रतिशत बढकर 13,677 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 10,453 इकाई थी। इस महीने निर्यात 90.4 प्रतिशत बढकर 13,146 इकाई हो गया जो पिछले साल 6,904 इकाई था।