मारूति सुजुकी का शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2015 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ गत कारोबारी साल में 33.4 फीसदी बढ़ा। साथ ही इस दौरान उसकी कुल बिक्री 14 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उसे 3,711 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो 2013-14 के शुद्ध लाभ के मुकाबले 33.4 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने आलोच्य अवधि में 48,605 करो़ड रूपये की बिक्री की, जो एक साल पहले के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है। गत कारोबारी साल में कंपनी ने 12,92,415 वाहन बेचे, जो एक साल पहले के मुकाबले 11.9 फीसदी अधिक है।
इस दौरान कंपनी ने 1,21,713 वाहनों का निर्यात किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 20.1 फीसदी अधिक है। कंपनी के बोर्ड ने 2014-15 के लिए पांच रूपये अंकित मूल्य वाले अपने प्रत्येश शेयर पर 25 रूपये के लाभांश की घोषणा की है।
IANS