मारूति सुजुकी ने लॉन्च किया सियाज का हाइब्रिड वर्जन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2015 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी कार सियाज का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी सिडान कार सियाज का पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन लॉन्च किए थे। लेकिन कंपनी ने सियाज के डीजल वर्जन की बिक्री बंद कर दी थी। अब मारूति ने इसका हाइब्रिड वजर्न लॉन्च किया है।
मारूति सुजुकी की यह हाइब्रिड सियाज एसएसवीएस पहले से ज्यादा माइलेज देगी। इस हाइब्रिड वर्जन में कंपनी ने 1300 सीसी का डीजल इंजन दिया है। साथ ही इसमें एक स्टार्टर जेनरेटर और उच्च क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो एक्सिलरेटर छोडते या ब्रेक लगाते समय पैदा हुई एनर्जी को स्टोर करती है और एक्सिलरेटर दबाते समय एक इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती है जिससे कार का माइलेज बढ जाता है।
कंपनी केे अनुसार सियाज का यह हाइब्रिड वर्जन 28.09 किमी का माइलेज देगी। सियाज के इस हाइब्रिड वर्जन की कीमत कीमत 8.23 लाख रूपये से 10.17 लाख रूपये के बीच रखी है।