ऑल्टो के10 का लिमिटेड एडिशन अर्बानो लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2015 | 

नई दिल्ली। लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो के 10 का हैचबैक लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। मारूति ने अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो के 10 के लिमिटेड एडिशन को अर्बानो नाम से लॉन्च किया है। ऑल्टो के 10 का लिमिटेड एडिशन अर्बानो एलएक्स, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम लेवल में अवलेबल रहेगी, जिसमें सीएनजी भी शामिल है। कंपनी ने कार में कुछ नए फीचर जोडे हैं। कार के एक्सीटिरियर्स में फॉग लैम्प हाउसिंग्स, ओआरवीएमएस, व्हील आर्चर्स, टेल लाइट्स व हैच सहित वेरियस प्लेसेज पर क्रोम इंसर्ट्स हैं।
एडिशनली कार के साइड्स में डिकैल्स हैं। इंटिरियर में कंपनी ने आर्ट लैदर सीट कवर्स, एक मैचिंग स्टीयरिंग व्हील कवर, फ्लोर मैट्स व स्टाइलिश पैडल्स, एम्बिएंट लाइट व एलईडी डोर सिल्स से इç`प्ड है। अर्बानो में रिवर्स पाकिंüग सेंसर्स, हैंड्स फ्री ब्लूटूथ किट, वोल्टेज व टेम्परेचर डिस्प्ले के साथ यूएसबी कार चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इस लिमिटेड एडिशन के लिए कंपनी ग्राहकों से 16990 रूपए ज्यादा वसूल कर रही है।