businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी का शुद्ध लाभ 56 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki Q1 net profit up more than 56 percent मुंबई। मारूति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 56 फीसदी से अधिक बढ़ा। कंपनी के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,192.92 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 762.28 करो़ड रूपये था। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""आलोच्य अवधि में अधिक बिक्री, लागत घटाने की कवायद, प्रचार पर कम खर्च करने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर के कारण प्रदर्शन बेहतर रहा।"" इस दौरान कुल बिक्री 18.1 फीसदी बढ़कर 13,078.32 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,073.51 करो़ड रूपये थी। कंपनी की अन्य आय इस दौरान हालांकि 2.24 फीसदी घटकर 346.61 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 354.58 करो़ड रूपये थी। कंपनी ने इस तिमाही में 13.8 फीसदी अधिक 3,41,329 वाहन बेचे। एक साल पहले की यह संख्या 2,99,894 थी। इस दौरान घरेलू बिक्री 13 फीसदी अधिक 3,05,694 वाहनों की रही, जो एक साल पहले 2,70,643 थी। निर्यात 21.8 फीसदी अधिक 35,635 वाहनों का हुआ, जो एक साल पहले 29,251 वाहनों का हुआ था। कंपनी की कुल आय इस दौरान 17.47 फीसदी बढ़कर 13,424.93 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 11,428.09 करो़ड रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 0.57 फीसदी तेजी के साथ 4,200 रूपये पर बंद हुए।