मारूति की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा की तस्वीरें लीक
Source : business.khaskhabar.com | Nov 21, 2015 | 

नई दिल्ली। मारूति सुजुकी की आगामी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार विटारा की तस्वीरें लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई है। खबरों के अनुसार अगले वर्ष अप्रैल माह में मारूति सुजुकी अपनी इस कार को लॉन्च कर सकती है।
गौरतलब है कि मारूति सुजुकी इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस करने की खबर की पुष्टि पहले ही कर चुकी है। फिलहाल विटारा की जो तस्वीरें लीक हुई है वह प्रोडक्शन मॉडल की है।
तस्वीरों के अनुसार मारूति सुजुकी की विटारा देखने में बिल्कुल आईवी 4 कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह होगी। खबरों के अनुसार मारूति सुजुकी की विटारा में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट इंजन के साथ बाजार में आ जा सकती है।