businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति का गुजरात संयंत्र 2017 में चालू होगा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Gujarat plant will be commissioned in 2017नई दिल्ली| कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि गुजरात का नया संयंत्र 2017 में चालू होगा। कंपनी की 33वीं सालाना आम बैठक में अध्यक्ष आर.सी. भार्गव ने कहा, "सभी निवेश सुजुकी मोटर कारपोरेशन (एसएमसी) करेगी। इससे मारुति सुजुकी मजबूत होगा, क्योंकि बाजार की प्रतिस्पर्धा में लाभ कार बनाने से नहीं आता, बल्कि कार और सही मॉडल को बेचने से आता है।"

भार्गव के मुताबिक, नए संयंत्र के निर्माण के लिए सभी खर्च एसएमसी करेगी।

उन्होंने कहा, "मारुति सुजुकी अपनी नकदी का उपयोग विपणन और बिक्री में, नेटवर्क बढ़ाने में और सही मॉडल बनाने में करेगी।"

मारुति सुजुकी के पास अभी 8,000 करोड़ रुपये नकदी का भंडार है।

कंपनी ने साथ ही कहा कि आगे से वह एसएमसी को रुपये मुद्रा में रॉयल्टी देगी, ताकि इस पर मुद्रा विनिमय दर में होने वाले उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़े।