मार्क फील्ड बने फोर्ड के नए सीईओ
Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2014 | 

वाशिंगटन| वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर ने गुरुवार को मार्क फील्ड को अपना अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी घोषित किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वह एक जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे 68 वर्षीय एलन मुलेली की जगह लेंगे।
मार्क (53) ने 2012 से उत्पाद विकास, विनिर्माण, खरीदारी और विपणन, बिक्री और सेवा सहित फोर्ड के वैश्विक व्यवसाय अभियानों तथा कौशल टीम का नेतृत्व किया है।
फोर्ड मोटर के कार्यकारी अध्यक्ष बिल फोर्ड ने कहा, "मार्क ने फोर्ड में विगत 25 वर्षो में हमारे कई ऑपरेशंस को दुनिया के अधिक मजबूत व्यवसायों में पहुंचाया है।"