एमएंडएम ने स्वराज ऑटोमोटिव में बेची पूरी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वराज ऑटोमोटिव लिमिटेड (एसएएल) की अपनी पूरी 71.19 प्रतिशत हिस्सेदारी 24.84 करोड रूपए में बी4एस साल्यूशंस को बेच दी। एमएंडएम ने एक नियामकीय जानकारी में कहा "कंपनी ने बी4एस साल्यूशंस के साथ एसएएल की पूरी हिस्सेदारी बेचने का समझौता किया है। उन्होंने कहा कि समझौते के तहत कंपनी ने 145.5 रूपए प्रति शेयर के आधार पर 17,06,925 शेयर बेचे जा रहे हैं। एमएंडएम ने कहा कि जनवरी 2016 के पहले सप्ताह में यह हस्तांतरण पूरा होने की उम्मीद है।