businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई गवर्नर ने कहा, सिर्फ विनिर्माण पर ही केंद्रित न हो "मेक इन इंडिया"

Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Make In India should not focus only on manufacturing, says RBI chiefनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मेक इन इंडिया" अभियान के प्रति सतर्क रूख अख्तियार करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि इसके तहत सिर्फ विनिर्माण पर ही ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा, मैं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन, विनिर्माण को चुने जाने के प्रति केवल इसलिए आगाह कर रहा हूं कि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है पर भारत अलग है और एक अलग दौर में विकसित हो रहा है। हमें इस बारे में संशयवादी होना चाहिए कि क्या सफल होगा।

उन्होंने कहा, जब हम विनिर्माण पर केंद्रित मेक इन इंडिया के बारे में बात करते हैं, तो एक खतरा सामने होता है कि यह निर्यात केंद्रित वृद्धि मार्ग के अनुकरण की कोशिश है, जिसका अनुसरण चीन ने किया। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह किसी एक क्षेत्र पर इतना विशिष्ट ध्यान देने की जरूरत है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी कार्यRम "मेक इन इंडिया" की घोषणा की थी, ताकि विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके और देश को विनिर्माण का बडा केंद्र बनाया जा सके।