businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी को जल्द लागू करे सरकार : सीआईआई

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Maintain customs, excise, service tax rates in Budget: CIIनई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने रविवार को सरकार से अनुरोध किया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जल्द से जल्द लागू किया जाए। जीएसटी विधेयक लोकसभा में लंबित है। परिसंघ ने अपने एक बयान में कहा, "परिसंघ को उम्मीद है कि जीएसटी जल्द-से-जल्द लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह सभी करों को समाविष्ट कर लेगा, सभी उत्पादों और सेवाओं पर लागू होगा और एक वाजिब राजस्व निरपेक्ष दर (आरएनआर) लागू करेगा।"

बयान में कहा गया है, "परिसंघ मानता है कि उद्योग जगत को आरएनआर तथा अन्य प्रमुख मुद्दों पर कार्यबल में शामिल होने दिया जाएगा, जिसमें एकीकृत जीएसटी, आपूर्ति नियमों का स्थान तथा जीएसटी विधेयक का मसौदा जैसे मुद्दे शामिल हैं।" परिसंघ ने यह भी कहा है कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सफलता के लिए सरकार को आगामी आम बजट में उत्पाद शुल्क नहीं बढ़ाना चाहिए और इसे 12 फीसदी पर ही बने रहने दिया जाना चाहिए। परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ""जहां तक केंद्रीय बिक्री कर की बात है, परिसंघ ने जीएसटी में देरी को ध्यान में रखते हुए इसे दो फीसदी से घटाकर एक फीसदी किए जाने का अनुरोध किया है।" गत महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुख्य दरों में कटौती की थी और अब उद्योग यह उम्मीद करता है कि संसद के बजट सत्र में सरकार जीएसटी विधेयक पर कदम आगे बढ़ाएगी।