महिंद्रा की बिक्री 3 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री तीन फीसदी घट गई।कंपनी ने मई 2015 में 36,706 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 37,869 थी। कंपनी के वाहन खंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण शाह ने कहा, ""वाहन उद्योग में तेजी की वापसी के संकेत दिख रहे हैं और यदि ब्याज दर में कटौती जैसे फैसले किए जाएं तो विकास में तेजी आ सकती है।"" भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) दो जून को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करने वाला है। कंपनी ने कहा कि मई महीने में उसकी घरेलू बिक्री छह फीसदी कम रही। कंपनी ने भारतीय बाजार में इस दौरान 33,369 वाहन बेचे। यह संख्या एक साल पहले समान अवधि में 35,499 थी। कंपनी का निर्यात हालांकि आलोच्य महीने में 41 फीसदी बढ़कर 3,337 वाहनों का रहा, जबकि एक साल पहले के समान महीने में निर्यात 2,370 वाहनों का हुआ था।