महिन्द्रा ला सकती है इन गाडियों के डीजल वर्जन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 22, 2015 | 

नई दिल्ली। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2000 सीसी और उससे ऊपर की डीजल गाडियां बैन होने के बाद अब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपनी स्कोर्पियो और एसयूवी 500 को पेट्रोल वेरिएंट में ला सकती है। गौरतलब है कि महिन्द्रा की ये दोनों गाडियां डीजल वेरिएंट में ही हैं।
अब खबर आ रही है कि महिन्द्रा अपनी इन दोनों गाडियों को डीजल वेरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बढते हुए प्रदुषण को ध्यान में रखकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भारी डीजल गाडियों के रजिस्ट्रेशन पर दिल्ली में तीन महीने की रोक लगा दी है।
इससे डीजल गाडियां बनाने वाली कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद टाटा और महिन्द्रा नए विकल्प तलाशने में लग गई हैं।