महिन्द्रा ने 2300 कार वापस बुलाई
Source : business.khaskhabar.com | Nov 19, 2014 | 

नई दिल्ली। व्यवसायिक वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इंजन में खराब वैकुम पंप को दुरस्त करने के लिए 2300 वाहनों को वापस मंगाई है। कंपनी ने एक बयान में बताया है कि इस वर्ष मई में बनी इन गाडियों में स्कॉर्पियों, एक्सयूवी 500 तथा जाइलो शामिल है। कंपनी इन वाहनों के मालिकों से संपर्क करेगी तथा वैकुम पंप की जांच के बाद जरूरत पडने पर उसे बदल दिया जाएगा। कंपनी ने बताया कि यह निरीक्षण लगभग 2300 वाहनों तक ही सीमित हैं। इसी साल जुलाई में कंपनी ने लगभग 23000 स्कॉर्पियों को वापस मंगाया था।