businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का मुनाफा घटा

Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Mahindra and Mahindra in loss, Must Readमुंबई। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा ऎंड महिंद्रा का एकल मुनाफा 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 38.61 प्रतिशत घटकर 550.56 करोड रूपए रहा। वाहन एवं कृषि उपकरण वर्ग में कारोबार में नरमी के कारण ऎसा हुआ। महिंद्रा ऎंड महिंद्रा ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 896.88 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 9,411.52 करोड रूपए रही जो पिछले साल इसी तिमाही के 10,837.89 करोड रूपए के मुकाबले 13.16 प्रतिशत कम रहा। मार्च 2015 में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 32.77 प्रतिशत घटकर 3,137.47 करोड रूपए रहा जो 2013-14 के दौरान 4,666.93 करोड रूपए था।

वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान एकीकृत आधार पर बिक्री 2.69 प्रतिशत घटकर 70,797.87 करोड रूपए रह गई जो पिछले वित्त वर्ष के दौरान 72,758.77 करोड रूपए थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रूपए के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 12 रूपए प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है।