एमआरएफ का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2015 | 

नई दिल्ली। टायर विनिर्माता एमआरएफ का 30 जून को समाप्त तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 94.07 प्रतिशत बढकर 446.81 करोड रूपए पर पहुंच गया। चेन्नई की इस कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230.22 करोड रूपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान एकल आधार पर उसकी कुल परिचालन आय 6.05 प्रतिशत बढकर 3,538.95 करोड रूपए पर पहुंच गई। एमआरएफ का वित्त वर्ष सितंबर-अक्टूबर से शुरू होता है। बंबई शेयर बाजार में आज एमआरएफ का शेयर 1.27 प्रतिशत बढकर 39,017.65 रूपए पर पहुंच गया।