हिंदुस्तान मोटर्स को 41.9 करो़ड रूपये का घाटा
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2015 | 

मुंबई। कार निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि 2014-15 में उसे 41.90 करो़ड रूपये का घाटा हुआ और इस दौरान उसकी आय 15.10 करो़ड रूपये की हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना में 104.41 करो़ड रूपये की शेयर पूंजी वाली कंपनी ने कहा कि गत कारोबारी साल के आखिर तक उसका कुल घाटा 201 करो़ड रूपये हो गया है। कंपनी ने 2014 में अपने पश्चिम बंगाल के संयंत्र का संचालन बंद कर दिया और अपने मध्य प्रदेश संयंत्र में कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर दी है।