भारत में लॉयड्स को परिचालन शुरू करने की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | 

नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र में सुधारों को आगे बढाने के फैसले से उत्साहित ब्रिटेन की पुनर्बीमा कंपनी लॉयड्स ने कहा है कि उसे अगले एक साल में भारत में परिचालन शुरू करने की उम्मीद है। लॉयड्स के चेयरमैन जॉन नेल्सन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह इरडा के साथ वार्ता पर निर्भर करेगा जो अच्छी चल रही है। परिचालन शुरू करने में वक्त लगता है क्योंकि हमें प्रबंधन ढांचा समेत विभिन्न किस्म की नियामकीय मंजूरियां लेनी होती हैं। इसमें थोडा वक्त लगेगा।" उन्होंने कहा, "महत्वपूर्ण है कि आगे बढा जाए। फिलहाल सब ठीक चल रहा है और मुझे नहीं लगता कि 2015 में कुछ होगा लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आएगी।" बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकार (इरडा) के अध्यक्ष टी एस विजयन ने भी पुष्टि की थी कि लॉयड ने प्राधिकार से संपर्क किया है और वह भारत में परिचालन स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।