businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टमाटर से ज्यादा कीमत पर बिक रहा नींबू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Lemons and tomatoes sold at higher pricesरायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार टमाटर की फसलों के बंपर पैदावार के चलते एक बार फिर टमाटर के दाम गिर गए हैं। इसी के चलते लोगों ने राहत भी महसूस की है। वहीं अक्सर गर्मी के दिनों में ज्यादा उपयोग किए जाने वाला नींबू के दामों में अचानक उछाल आ गई है। स्थिति ये आ गई है कि बढ़े हुए दाम का हवाला देते हुए सब्जी व्यापारी 10 रूपये में दो नींबू दे रहे हैं।

 शास्त्री बाजार के व्यापारी कमलकांत वर्मा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में जितना नींबू चाहिए उतनी सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते नींबू के दाम बढ़ गया है। राजेश कुमार राठौर नामक व्यापारी का कहना है कि आंध्र प्रदेश का ज्यादातर नींबू दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सप्लाई हो रही है।

 इसी के चलते छत्तीसगढ़ में डिमांड के मुताबिक आपूर्ति कमजोर होने के कारण महंगाई बढ़ गई है। आए दिन सब्जी बाजार में नींबू की कीमत जानने के बाद ग्राहकों को उल्टे दांव लौटना प़ड रहा है। वहीं कई ग्राहक कीमत बढ़ने का कारण भी पूछ रहे हैं।