अच्छे फीचर्स और कम कीमत में लावा का नया स्मार्टफोन लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jan 02, 2016 | 

नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता स्वदेशी कंपनी लावा ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को लावा ने आइरिस एटम 3 के नाम से लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन मल्टीफीचर के साथ बजट स्मार्टफोन है। लावा ने अपने आइरिस एटम 3 में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन लगाई है। लावा का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
साथ ही कंपनी ने इसमें 512 एमबी की रैम दी है। लावा आइरिस एटम 3 की इंटरन मेमोरी 8 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा आइरिस एटम 3 में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। लावा का यह फोन 3जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 2000 एमएएच पावर की बैटरी लगाई है। लावा आइरिस एटम 3 स्मार्टफोन की कीमत 4,899 रूपए रखी गई है।