businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लार्सन एंड टुब्रो को 1507 करो़ड रूपये का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Larsen Toubro bags orders worth Rs.1,507 croreमुंबई। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंपनी को सोमवार को विभिन्न कंपनियों से 1,507 करो़ड रूपये के नए ठेके मिले हैं। कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एमिरेट्स ग्लोबल एल्युमिनियम (ईजीए) से संयुक्त अरब अमीरात के अल-तवीला में रिफाइनरी विकास परियोजना के लिए इंजीनियरिंग और खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) का ठेका मिला है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस परियोजना के तहत कंपनी को इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और जांच संबंधित कार्य करने हैं। घरेलू मोर्चे पर कंपनी को भारतीय इस्पात प्राधिकरण से एक अन्य ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी झारखंड के बोकारो में इस्पात उत्पादन इकाई के आधुनिकीकरण के लिए स्लैब कास्टर और दबाव दहन प्रणाली की स्थापना करेगी।

कंपनी के मुताबिक, ""ये ठेके कंपनी के इन क्षेत्रों में कारोबार में सुधार के स्पष्ट संकेत हैं। इसके साथ ही ख़ाडी देशों में कंपनी की बढ़ रही उपस्थिति का ही प्रमाण हैं।"" कंपनी 30 देशों में कारोबार करती है और कंपनी की कुल समायोजित आय 15 अरब डॉलर से अधिक है।